Wednesday, March 9, 2011




भगवान के प्यारे भक्तों की चरणधूलि से सदैव संपन्न रहने वाली ' भारत भूमि ' संपूर्ण त्रिलोकी के लिये वंदनीय हैं। इसी पावन धरा का सबसे बड़ा राज्य ' राजस्थान ' अपने शौर्य एवं भक्ति पूर्ण संस्कृति के लिये विश्व प्रसिद्ध है। भक्त शिरोमणि ' मीराबाई ' के पूर्वजों की भूमि-जोधपुर में, वि0स0 2039 (सन् 1982) शरद् पूर्णिमा की पावन बेला में , आदि गौड़ ब्राह्मण कुल के श्रीमान् हरकिशन जी एवं श्रीमती मंजूलता के पवित्र आँगन में ''महाराज श्री '' का जन्म हुआ। पिता ने अपने इस बालक का नाम रखा - ''राधाकृष्ण'' ।

माता - पिता से प्राप्त संस्कारो की नींव बाल्यकाल से ही आपके मानस पटल पर पडने लगी। फ़लस्वरुप आप अपने दादा - दादी संग भक्तिपूर्ण सत्संग में संलग्न रहने लगे। इसी सत्संग के प्रभाव से आपका भगवत् प्रेम पुष्ट हुआ।

For more visit :-
http://www.totalbhakti.com/radha-krishan-ji-video.php?vId=6197